बक्सर की नई डीएम होगी साहिला,दूसरी बार महिला को मिली कमान

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले में विकास की गति को देने के लिए सरकार ने अहम फैसला लेते हुए नए जिला अधिकारी को नियुक्त किया है.सामान्य प्रशासन विभाग के तरफ से जारी सूचना के बाद बक्सर के नए जिलाधिकारी श्रीमती साहिला होंगी. वर्तमान जिलाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह को प्रोन्नति देते हुए इन्हें राज्य की कमान सौंपी जाएगी.
साहिला शिक्षा विभाग में निदेशक, माध्यमिक शिक्षा के पद पर कार्यरत थी. शिक्षा विभाग में उनके कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. प्रशासनिक कार्यों में उनकी सक्रियता और तत्परता की चर्चा पटना सचिवालय से लेकर जिलों तक होती रही है. बक्सर के जिलाधिकारी बनते ही जिले में दूसरी महिला नेतृत्व की वापसी हो रही है.प्रशासनिक हलकों में माना जा रहा है कि बक्सर में चल रहे विकास कार्यों की गति और तेज होगी.






