ट्रेन से गिरकर मजदूर की हुई मौत, रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा


नेशनल आवाज़/ बक्सर :- जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ते वक्त एक मजदूर का पैर फिसल गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. जिसकी पहचान ब्रह्मपुर निवासी धनराज कुमार पिता धर्मेंद्र कुमार के रूप में की गई.इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह युवक मजदूरी करने के लिए दानापुर जा रहा था. प्रत्येक दिन की तरह बुधवार को भी ट्रेन से जा रहा था.
रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में काफी भीड़ हो गई. इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस हादसे की खबर परिजनों को मिलते ही चीख पुकार मच गई. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया.







