Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
previous arrow
next arrow
Government

डीएम ने चौसा थर्मल पावर प्लांट का किया निरीक्षण, पर्यावरणीय संरक्षण का दिया निर्देश

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चौसा थर्मल पावर प्लांट में शुक्रवार को जिलाधिकारी साहिला ने भ्रमण एवं निरीक्षण किया.जिसमें प्लांट क्षेत्र, रेलवे कॉरिडोर, कोयला भंडारण स्थल तथा विभिन्न इकाइयों की कार्यप्रणाली का विस्तृत अवलोकन किया.इस दौरान पर्यावरणीय समस्याओं पर नियंत्रण के लिए रेलवे कॉरिडोर के पास भंडारित एवं परिवहित कोयले से उत्पन्न वायु प्रदूषण की समस्या पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई. इसके समाधान हेतु भंडारण स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में नियमित जल–छिड़काव, धूल नियंत्रण उपाय और परिवहन व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया गया. वनीकरण एवं हरित आवरण बढ़ाने के लिए

प्लांट क्षेत्र एवं आसपास के इलाकों में लक्ष्य अनुरूप पौधारोपण कार्य को शीघ्रता से आगे बढ़ाने के लिए वन विभाग (DFO) के साथ प्रभावी समन्वय सुनिश्चित करने को कहा गया.आपदा प्रबंधन के लिए प्लांट परिसर में आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियाँ अद्यतन रखने तथा सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.प्लांट की संवेदनशीलता को देखते हुए चौसा थर्मल पावर प्लांट क्षेत्र को NO FLYING ZONE घोषित करने हेतु आवश्यक प्रक्रिया एवं प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया.स्थानीय मुद्दों के तहत BTTP से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर कंपनियों को निर्देशित किया कि स्थानीय मुद्दों को केंद्र में रखते हुए अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करें तथा समन्वित कार्यप्रणाली अपनाएँ.प्लांट की उत्पादन क्षमता बढ़ाने हेतु Unit–2 को जल्द से जल्द कमीशनिंग करने के लिए आवश्यक दिशा–निर्देश दिए गए.

साथ ही प्रशासन एवं कंपनी स्टेकहोल्डर्स के बीच समन्वय को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया. सभी निर्देशों के समयबद्ध अनुपालन एवं विस्तृत रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देशदिया.एडीएम,डीएलएओ,डीसीएलआर, डीपीआरओ,सीओ एवं  BTTP प्रबंधन की ओर से CEO, CFO एवं सभी प्रबंधकीय अधिकारी भी बैठक एवं निरीक्षण में शामिल हुए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button