Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
previous arrow
next arrow
others

राजपुर पावर सब स्टेशन में लगी भीषण आग,लाखों का हुआ नुकसान

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर पावर सब स्टेशन के ट्रांसफाॅर्मर में शनिवार की सुबह करीब 9:30 बजे अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. 10 एमबीए के ट्रांसफाॅर्मर में लगी आग से बिजली आपूर्ति बंद हुई जिसमें लाखों रुपये का नुकसान हुआ. आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की तीन बड़ी गाड़ियां और एक छोटी गाड़ी मौके पर पहुंचीं और घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया.ट्रांसफार्मर में तेल होने से पानी से आग बुझाना काफी मुश्किल था.तभी चौसा थर्मल पॉवर प्लांट में कार्यरत सीआईएसएफ की टीम भी अपनी गाड़ी व मेकेनिकल फोम के साथ पहुंचकर आग बुझाना शुरू किया.

आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं, जिससे क्षेत्र में खौफ का माहौल बन गया.महज 50 मीटर की दूरी पर ही पेट्रोल पंप था.वहां भी अफरा तफरी मच गया.यहां के कर्मियों ने भी सुरक्षा के लिए पानी छिड़काव के साथ अन्य उपाय करना शुरू कर दिया. पावर सब स्टेशन के पास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये और कई लोग अपने मोबाइल कैमरे से तस्वीरें और वीडियो बनाते देखे गये. घटनास्थल पर तैनात फायर ब्रिगेड कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किये बिना आग बुझाने के लिए अथक प्रयास किये. घटना का आंखों देखा हाल की जानकारी देते हुए बिजली विभाग के ऑपरेटर छठु कुमार ने बताया की जैसे ही चिंगारी दिखाई दी.

ऑफिस में मौजूद छोटे से फायर सेफ्टी से आग बुझाने का प्रयास किया.लेकिन आग ने विकराल रूप धरण कर लिया. जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई. इस मौके पर सीआईएसएफ के एफ कुंडल ,कपिल मुनीराम, योगेंद्र कुमार यादव ,एमके यादव, शिव शंकर ,संदीप कुमार फायर ब्रिगेड टीम से जिला सम्मादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी विनोद कुमार यादव के निर्देश पर जिला सहायक अग्निशमन पदाधिकारी सत्यदेव सिंह एवं अग्निशामक अनुमंडल पदाधिकारी सुनंदा कुमारी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने तत्काल आग पर काबू पाया.

जिला सहायक अग्निशमन पदाधिकारी सत्यदेव सिंह सुरक्षा मानकों पर जानकारी देते हुए बताया कि पावर ग्रिड के चारों तरफ हाइडेंट होना चाहिए. अगर हाइडेंट होता तो तत्काल इस पर काबू होता.आगे भी इसको सुरक्षित रखने के लिए इसका होना जरूरी है. अग्निशामक यंत्र के अलावा एक ऑपरेटर भी होना चाहिए.जो भी ट्रांसफार्मर लगे हैं.उनके बीच में एक कंक्रीट की दीवार जरूर होना चाहिए जो दीवार नहीं है. अगर दूसरे ट्रांसफार्मर में भी आग लगी होती तो बहुत काफी क्षति होता. बिजली कर्मियों ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर से राजपुर, बन्नी एवं कृषि फीडर के लिए बिजली की सप्लाई की जाती थी. अभी फिलहाल कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सेवा बाधित है.

क्या बोले अधिकारी

 घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे कार्यपालक अभियंता सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि अभी इस आग से 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर जला है.15 एमबीए अभी सुरक्षित है. आग के कारण ट्रांसफाॅर्मर और उसके आसपास के वायर का भी काफी नुकसान हुआ है.आरा एमआरटी की टीम पावर सब स्टेशन पर पहुंच कर नुकसान का आकलन करेगी. देर शाम तक बिजली आपूर्ति शुरू की जाएगी.इस दौरान विद्युत कनीय अभियंता रौशन कुमार के अलावा अन्य कर्मी कार्य में लगे हुए है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button