तेज रफ्तार बाइक पलटने से दो युवक की हुई मौत

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के हेठुआ बिजौली मुख्य पथ पर पुल के समीप तेज रफ्तार बाइक पलटने से दो युवक की मौत हो गई. जिसकी पहचान 18 वर्षीय हेठुआ पंचायत के नोनौरा गांव निवासी 19 वर्षीय अर्जुन कुमार पिता शिव पासवान एवं 20 वर्षीय राजीव कुमार पिता महेंद्र चौहान के रूप में की गई है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात बिजौली गांव में किसी के यहां पार्टी कार्यक्रम था.जहां से देर रात यह दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट लौट रहे थे.
जैसे ही उनकी बाइक हेठुआ गांव पहुंचती इससे कुछ दूर पहले ही अकोला डीह पुल के समीप पहुंची तभी अचानक अनियंत्रित होकर पानी भरे नाला में चले गए. दोनों अचेत अवस्था में हो गए.कुछ देर बाद लोगों को इस घटना की जानकारी मिलते ही इसकी सूचना थाना को दिया. गस्त पर निकली डायल 112 की टीम ने तत्काल इन दोनों को लेकर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल पहुंची.तब तक बीच रास्ते में ही राजू कुमार की मौत हो गई.
अस्पताल पहुंचते ही अर्जुन को भी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है.थाना अध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि दोनों शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिए गए हैं.इस घटना की गहन जांच की जा रही है.





