शिक्षा एवं पर्यावरण समर्पण के लिए विपिन को मिला टीएफएम सम्मान


नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय जलालपुर के शिक्षक विपिन कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में समर्पण ,नवाचार और परिणामोन्मुख प्रयासों के साथ-साथ पर्यावरण सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रयासों को लेकर टी एफ एम शिक्षक प्रतिभा सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया. यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें पटना स्थित बिहार विधान परिषद के उपसभागार भवन में आयोजित एक भव्य और गरिमामयी समारोह में प्रदान किया गया.यह सम्मान समारोह द टीचर्स फ्यूचर मेकर्स मंच के तत्वाधान में आयोजित किया गया.उक्त समारोह में बिहार के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों शिक्षक , शिक्षाविद , प्रशासनिक अधिकारी एवं समाजसेवी शामिल हुए .
समारोह का उद्देश्य शिक्षा में नवाचार ,गुणवत्ता और सामाजिक दायित्व निभा रहे शिक्षकों को सम्मानित कर समाज के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत करना था .कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार विधान सभा के माननीय अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार रहे वहीं विशिष्ठ अतिथियों में पाली गंज के विधायक डॉ संदीप सौरभ , प्रसिद्ध शिक्षाविद् पूर्व कुलपति गणितज्ञ प्रो डॉ के सी सिन्हा, scert के उपनिदेशक श्री संजय कुमार ,सी आई डी (एस पी बी )के निदेशक डॉ विपिन कुमार चौधरी ,पटना लॉ कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो डॉ वाणी भूषण .
आभा रानी(अवकाश प्राप्त पदाधिकारी ) , राष्ट्रीय डॉल्फिन शोध केंद्र पटना के अंतरिम निदेशक डॉ गोपाल शर्मा ,बेस्ट सेलर लेखक आदरणीय रमेश चंद्र,मंच के संयोजक डॉ एस के पाण्डेय तथा संस्थापक डॉ सुरेश कुमार सहित कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे. सम्मान प्राप्त करने के बाद शिक्षक विपिन कुमार ने इसे अपने साथ खड़े रहने वाले सभी शुभचिंतकों ,सहयोगियों और अभिभावकों को समर्पित करते हुए कहा कि यह सम्मान मेरे सामाजिक दायित्वों को और अधिक प्रतिबद्ध होकर निभाने की प्रेरणा देगा. ये सम्मान हमारी जिम्मेदारियों को बढ़ाता है साथ ही प्रोत्साहित करता है कि हम और बेहतर करें.ज्ञात हो कि विपिन कुमार पिछले कई वर्षों से शिक्षा के साथ साथ पर्यावरण की बेहतरी के लिए कार्य कर रहे है .






