इटाढ़ी में प्रखंड स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की हुई संयुक्त बैठक,विधायक ने दिया आवश्यक निर्देश


नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर विधानसभा क्षेत्र के इटाढ़ी प्रखंड परिसर स्थित सभागार में विधायक संतोष कुमार निराला की मौजूदगी में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की गई. विधायक संतोष कुमार निराला ने क्षेत्रवासियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं, आवश्यकताओं एवं जनसरोकारों को गंभीरता से सुना.उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों से प्रखंड स्तर पर चल रही योजनाओं, विकास कार्यों, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों और उनकी प्रगति की जानकारी ली.
शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, स्वच्छता, पेयजल, आवास योजना, पेंशन सहित अन्य विकास संबंधी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. विधायक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए.आम जनता की शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए. बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं रखीं, जिस पर समाधान के लिए सार्थक विचार-विमर्श किया गया.
बैठक के पश्चात विधायक संतोष कुमार निराला ने इटाढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. अस्पताल की व्यवस्था, उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं, दवाइयों की उपलब्धता और साफ-सफाई का जायजा लिया.स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए. इसके अलावा विधायक ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जरूरतमंद लोगों के बीच चश्मे का वितरण किया.उन्होंने कहा कि कमजोर वर्गों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. मौके पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.
विधायक के इस दौरे से स्थानीय लोगों में सकारात्मक संदेश गया और विकास कार्यों को लेकर नई उम्मीद जगी.इन्होंने कहा जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए हमारे प्रयास निरंतर जारी रहेंगे.आप सभी के सहयोग और सुझावों का हमेशा स्वागत है.इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, नगर पंचायत चेयरमैन संजय पाठक सहित प्रखंड क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.






