Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
previous arrow
next arrow
politics

मनरेगा मुद्दे पर कांग्रेस ने निकाला आक्रोश मार्च,राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

नेशनल आवाज़/बक्सर :- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश तथा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पत्र के आलोक में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय की अध्यक्षता में एक विशाल एवं शांतिपूर्ण पैदल मार्च का आयोजन किया गया.यह आक्रोश मार्च केंद्र की मोदी सरकार द्वारा मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने तथा जनविरोधी नीतियों के विरोध में आयोजित किया गया.मार्च की शुरुआत जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से हुई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शांतिपूर्ण ढंग से भगत सिंह पार्क पहुँचा.इस दौरान कार्यकर्ताओं ने“मोदी सरकार हाय-हाय”,“केंद्र सरकार इस्तीफा दो”जैसे नारे लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया.

भगत सिंह पार्क पहुँचने पर डॉ. मनोज पांडेय ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जनसंवाद कार्यक्रम प्रारंभ किया.जनसंवाद कार्यक्रम के उपरांत जिला प्रशासन के माध्यम से भारत की माननीया राष्ट्रपति जी के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को निरस्त अथवा कमजोर करने हेतु लाए जा रहे प्रस्तावित विधेयक पर गहरी चिंता व्यक्त की गई.जिसमें 

अधिकार-आधारित कानून पर हमला के मनरेगा ग्रामीण नागरिकों को 100 दिनों के रोजगार का कानूनी अधिकार देता है. प्रस्तावित विधेयक इस अधिकार को समाप्त कर एक केंद्र-नियंत्रित योजना लागू करने का प्रयास है, जो गरीबों के काम के अधिकार को छीनने जैसा है.अधिनियम से गांधी जी का नाम हटाना राष्ट्रपिता के मूल्यों—श्रम की गरिमा, सामाजिक न्याय और गरीबों के प्रति राज्य की जिम्मेदारी—पर सीधा हमला है.

संघवाद एवं वित्तीय जिम्मेदारी पर प्रभाव: नया विधेयक मजदूरी के वित्तीय दायित्व से केंद्र सरकार को पीछे हटाने का प्रयास करता है, जिससे राज्यों और ग्रामीण जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा.इस अवसर पर डॉ. मनोज पांडे ने कहा कि,“कांग्रेस पार्टी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है.जनहित के मुद्दों पर पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपना समय, ऊर्जा और बलिदान देने को तैयार है.आगे की रणनीति आम जनता से संवाद कर तय की जाएगी.”

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस संगठन सृजन के प्रभारी भरत शंकर जोशी,किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय,भोला ओझा, डॉ. सत्येंद्र ओझा, रोहित उपाध्याय, संजय कुमार दुबे उर्फ पप्पू दुबे, वीरेंद्र राम,युवा कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय, सुरेश जायसवाल,महिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मला देवी,भृगुनाथ तिवारी, त्रिलोकी नाथ मिश्रा, सुनील पांडेय, रूनी देवी.

त्रिजोगी नारायण मिश्रा, अकबरी, कुमकुम देवी, महेंद्र चौबे, राजू यादव, आपसा परवीन, आबिदा खातून, आशा देवी, पिंकी कुमारी, शबनम बेगम सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने भाग लेकर केंद्र सरकार का विरोध किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button