राजपुर अंचल में खुला सीएससी ग्रामीणों को मिलेगी सरकारी सुविधा, विधायक ने किया उदघाटन

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के अंचल कार्यालय परिसर में सरकार के पहल पर कॉमन सर्विस सेंटर का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन विधायक संतोष कुमार निराला ने फीता काटकर किया. ऑपरेटर अली मोहम्मद ने बताया कि इस केंद्र पर दिव्यांग एवं विधवा महिलाओं के लिए नि:शुल्क आवेदन किया जाएगा जो क्षेत्र के लिए सबसे बड़ी सौगात होगी.इस केंद्र से अब जमीन से जुड़े मामलों की जानकारी के साथ ही राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा.

सरकार की ओर से सेवाओं का दर भी निर्धारित कर दिया गया है. कॉमन सर्विस सेंटर पर भू-लगान का भुगतान, दाखिल-खारिज, भू-मापी, एसएमएस अलर्ट, परिमार्जन, भू स्वामित्व प्रमाण पत्र (एलपीसी), आरसीएमएस के तहत वाद-विवाद दायर करने एवं भू अभिलेख पोर्टल से अभिप्रमाणित प्रति प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जाने सहित जमीन से संबंधित सभी प्रकार के आवेदन किये जाने की सुविधा शामिल है. जीएसटी, टैक्स व सीएचसी चार्ज के साथ शुल्क लगेगा. राजस्व न्यायालय में वाद-विवाद दायर के लिए 40 रुपये प्रति आवेदन, भू-अभिलेख पोर्टल से अभिप्रमाणित प्रति प्राप्त करने के लिए आवेदन 20 रुपए प्रति दस्तावेज, पंजी टू देखने की सुविधा के लिए शुल्क 10 रुपए, लगान भुगतान का शुल्क 20 रुपए प्रति जमाबंदी, दाखिल-खारीज आवेदन 40 रुपए प्रति आवेदन, भू-मापी के लिए आवेदन 40 रुपए, एसएमएस अलर्ट की सुविधा लेने के लिए 10 रुपए प्रति जमाबंदी, परिमार्जन के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 रुपए.
एलपीसी लेने के लिए शुल्क 30 रुपए, स्कैनिंग शुल्क 1.50 रुपए प्रति कॉपी, अपलोडिंग शुल्क 1.50 रुपए प्रति कॉपी निर्धारित किया गया है. इस मौके पर मल्लिकार्जुन राय, फुटूचन्द सिंह, केशनाथ राम के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.






