Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
previous arrow
next arrow
politics

मनमोहन सिंह महान अर्थशास्त्री जिन्होंने देश को बनाया मजबूत : डॉ मनोज पाण्डेय

नेशनल आवाज़ /बक्सर :-  जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय में अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेये की अध्यक्षता में एक सादे एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व वित्त मंत्री एवं भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर डॉ. मनमोहन सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. मनोज पांडेय द्वारा डॉ. मनमोहन सिंह जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई.

अपने संबोधन में डॉ. पांडेय ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह विश्व के उन विरले अर्थशास्त्रियों में से थे, जिन्होंने अपने ज्ञान, दूरदर्शिता और विवेकपूर्ण निर्णयों के माध्यम से भारत की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ आधार प्रदान किया.उन्होंने कभी भी देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर नहीं होने दिया.

डॉ. पांडेय ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह जी की कथनी और करनी में अद्भुत सामंजस्य था.आर्थिक सुधारों, उदारीकरण और वैश्विक मंच पर भारत की साख को मजबूत करने में उनका योगदान ऐतिहासिक है. एक अर्थशास्त्री, प्रशासक और प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने सदैव राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा.उन्होंने आगे कहा कि देश की प्रगति के लिए उनका आजीवन समर्पण, उनकी सादगी, ईमानदारी और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेगी.

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भोला ओझा, योगी नारायण मिश्रा, बबन तुरहा, दिवाकर सेठ, राकेश यादव, राजू यादव, ईश्वर चंद्र श्रीवास्तव, महेंद्र चौबे, दीनबंधु यादव, कुशल राम, दिनेश राम सहित कई प्रमुख कांग्रेसजन उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button