Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
previous arrow
next arrow
politics

पर्यावरण बचाओ,अरावली बचाओ नारों के साथ भाकपा माले ने निकाला प्रतिरोध मार्च

नेशनल आवाज़ /बक्सर :-  भाकपा माले कमिटी ने मोदी सरकार द्वारा पर्यावरण को लगातार बर्बाद किए जाने के खिलाफ रविवार को देशव्यापी विरोध के तहत नगर के ज्योति प्रकाश चौक पर जोरदार आंदोलन किया.सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरावली पर्वतमाला के खिलाफ आए फैसले के बाद पूरे देश में पर्यावरण के सवाल पर बहस तेज हो गई है. पर्यावरण से जुड़े स्थानीय मुद्दे – जैसे सोन नदी बचाने का सवाल आदि को लेकर भी पुरजोर तरीके से आवाज उठाई गई.कार्यक्रम में आइसा (AISA), आरवाईए (RYA) और ऐपवा (AIPWA) के कार्यकर्ताओं सहित पर्यावरण आंदोलन से जुड़े लोगों और आम जनता ने अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की.

वक्ताओं ने कहा कि यद्यपि देशव्यापी विरोध के कारण मोदी सरकार अरावली के सवाल पर पीछे हटी है. पर्यावरण पर लगातार हो रहे हमलों के खिलाफ हमारा संघर्ष आगे भी जारी रहेगा.इस आंदोलन में इटाढी के सचिव जगनारायण शर्मा, बक्सर नगर सचिव ओम जी, RYA के जिला संयोजक राजदेव सिंह, नासिर, आइसा नगर सचिव अंकित सिद्धार्थ, ऐपवा (AIPWA) की संध्या पाल, जिला कमिटी सदस्य जितेंद्र राम, राजाराम जी, माले नेता धर्मेंद्र यादव और अजय पांडेय जी , अनूप शर्मा , पवन भारती प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button