Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
previous arrow
next arrow
crime

राजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,अवैध हथियार एवं कारतूस बरामद

एक आरोपी गिरफ्तार दूसरे की तलाश जारी

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह से पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हथियारों के जखीरा को बरामद किया है. जिस कार्रवाई से काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. सोमवार को बक्सर डीएसपी गौरव पांडेय ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव निवासी ईश्वर चंद्र सिंह उर्फ झगरु यादव ने अपने घर में अवैध हथियार छिपा रखे हैं.

जिसकी सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया गया. जिस टीम ने झगरू यादव के घर पर छापा मारा जहां से एक एक नाली राइफल, एक देसी कट्टा और 6 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.झगरू यादव वहां नहीं मिला. बरामद हथियारों को जप्त कर राजपुर थाना में कांड संख्या 398/ 25 दर्ज किया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है. इसी क्रम में पुलिस को एक और सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के रूपा पोखर बारूपुर जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति हथियार का भय दिखाकर लोगों को डरा रहा है. जिस रास्ते से गुजरने वाले कई लोगों को डराया जिससे इलाके में भय व दहशत का माहौल है.

सूचना मिलते ही एसआईटी की टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया. जहां पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा. तभी सशस्त्र बल की मदद से उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान उसकी कमर से दो देशी कट्टे बरामद हुए.जिनमें से एक में एक जिंदा कारतूस भी था. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बारुपुर निवासी चंदन राजभर के रूप में हुई है. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अवैध रूप से हथियार रखा था और लोगों को डराने धमकाने तथा अपना वर्चस्व कायम करने के लिए उसका इस्तेमाल करता था.

इस मामले में थाना कांड संख्या 397/25 दर्ज कर चंदन राजभर को गिरफ्तार कर लिया गया. चंदन पर पहले भी आपराधिक मामले का इतिहास रहा है.पुलिस के अनुसार गिरफ्तार चंदन राजभर का अपराधी की इतिहास रहा है. उसके खिलाफ पूर्व में राजपुर थाना कांड संख्या 141 /2006 धारा 376, 34 तथा कांड संख्या 147/ 2013 धारा 386 ,307, 506 भा0द 0 वी 0 दर्ज है. डीएसपी गौरव पांडेय ने बताया कि अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. और आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.इस गिरफ्तारी अभियान में राजपुर थानाध्यक्ष निवास कुमार, प्रमोद कुमार, शिव कुमार मंडल, उमेश यादव सहित सशस्त्र बल शामिल रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button