Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
previous arrow
next arrow
crime

अज्ञात चोरों ने ज्वेलर्स दुकान से लाखों का किया चोरी, चौकीदार ने दिखाई हिम्मत

नेशनल आवाज़ /बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा बाजार स्थित दो ज्वेलर्स दुकानों के ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया  है.जिसमें से पूजा ज्वेलर्स दुकान से लाखों रुपए के सामान की चोरी कर लिया गया है. इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन की तरह सोमवार की शाम भी एस के ज्वेलर्स एवं पूजा ज्वेलर्स के दुकानदार अपनी दुकान बंद कर शाम को अपने घर चले गए.देर रात काफी सुनसान होने के बाद चोर अत्याधुनिक सामान लेकर पहले पूजा ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर उसके अंदर प्रवेश कर काउंटर में रखे गए कुछ कीमती चांदी के गहनों की चोरी कर लिया.

बैठक करते डीएसपी 

इसके कुछ ही देर बाद पास के ही एस के ज्वेलर्स दुकान का ताला तोड़कर जैसे ही चोरी का प्रयास किया तब तक रात्रि गश्ती पर अपने ड्यूटी पर मुस्तैद चौकीदार की आहट सुनते ही चोरों ने उसे खदेड़ा तब तक चौकीदार अपने आप को अकेला देखकर किसी तरह से छिपकर उसने तत्काल इसकी सूचना राजपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच किया तो दोनों दुकान का ताला टूटा हुआ था.इस बात की चर्चा होते ही ग्रामीणों की भींड इकट्ठा हो गई.ग्रामीणों ने चौकीदार की हिम्मत की सराहना करते हुए कहा कि अगर चौकीदार नहीं होते तो कई दुकानों में बड़ी चोरी की घटना हो सकती थी.कमलेश सेठ ने बताया कि इसके दुकान से लाखों के सामान की चोरी हुई है.

इससे पहले भी 2022 में इनके दुकान में सेंधमारी कर लाखों की चोरी हुआ था. वर्ष 2012 में दुकान से कोचस जाते वक्त बसही पुल पर भी इनके साथ लगभग 12 लाख की छिनैति हुई थी. इससे पूर्व भी तियरा बाजार में चोरी की कई घटनाएं हुई है. वही एस के ज्वेलर्स के प्रोपराइटर पिंटू सेठ ने बताया कि सामान की चोरी नहीं हुई है. लेकिन इस तरह की घटना काफी निंदनीय है.वही इस दुकान पर पहुंचे भोला सेठ, महेंद्र सिंह,संदीप राय ने चोरी की घटना की कड़ी निंदा की है.साथ ही इन लोगों ने इस बार पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस बार पुलिस काफी सतर्क रही. चौकीदार के सतर्क रहने से बड़ी घटना टल गई है.यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस मामले में अगर पुलिस कार्रवाई करे तो चोरों को भी पकड़ा जा सकता है.थाना अध्यक्ष निवास कुमार ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वैज्ञानिक तरीके से गहन जाँच पड़ताल कर रही है.

डीएसपी ने की बैठक, सुरक्षा के दिए सुझाव

इस मामले को लेकर थाना परिसर में डीएसपी गौरव पांडेय के नेतृत्व में थाना पहुंचे दुकानदारों के साथ बैठक की गयी.इन्होंने आवश्यक सुझाव देते हुए कहा की सभी दुकानों में सीसीटीवी कैमरा होना चाहिए.सुरक्षा के दृष्टिकोण से अगर दुकान में कोई साउंड यंत्र हो जिससे कोई आवाज हो इससे भी लोग सतर्क हो सकते है.दुकानदारों ने कहा की इस तरह की घटना में कई लोग शामिल हो सकते है.इससे पहले भी तियरा बाजार में चोरी की घटना हुई है.

सभी का सहयोग हो तो चोरी की घटना से निजात पाया जा सकता है.आस पास के कई जगहों पर चोरी हुई है. उससे भी मिलान कर चोरो का पता लगाया जा सकता है.थानाध्यक्ष निवास कुमार ने भरोसा दिलाया की क्षेत्र में पुलिस लगातार गस्त लगा रही है. विभिन्न जगहों पर चौकीदारों को अलर्ट किया गया है.किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल वहां पहुंच रही है.इस मौके पर एसआई प्रमोद कुमार,मनीषा कुमारी के आलावा कई लोग मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button