Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
previous arrow
next arrow
Sports

गाजीपुर ने जीता शेरशाह सूरी फुटबॉल का खिताब, बक्सर को 4-2 से हराया

नेशनल आवाज़ /बक्सर : – चौसा खेल मैदान पर शेरशाह सूरी जनकल्याण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय शेरशाह सूरी फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को दर्शकों के लिए यादगार बन गया. हजारों दर्शकों से भरे मैदान में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में बक्सर और गाजीपुर की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ .निर्धारित समय तक मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा, जिसके बाद टाइब्रेकर में गाजीपुर ने बक्सर को 4-2 से पराजित कर शेरशाह सूरी शील्ड पर कब्जा जमा लिया.

मैच की शुरुआत से ही बक्सर की टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया. पहले हाफ में बेहतरीन तालमेल और तेज पासिंग के दम पर बक्सर ने गाजीपुर के गोलपोस्ट में गोल दागकर बढ़त बना ली. गोल के बाद गाजीपुर की टीम ने बराबरी के लिए लगातार दबाव बनाया. बक्सर की मजबूत रक्षा पंक्ति ने कई हमलों को नाकाम कर दिया.

दूसरे हाफ में गाजीपुर की टीम पूरी तरह बदले हुए तेवर में नजर आई. लगातार आक्रमण के बीच अंतिम क्षणों में गाजीपुर ने शानदार गोल कर मुकाबले को 1-1 से बराबर कर दिया. इसके बाद मैच का फैसला टाइब्रेकर से हुआ, जहां गाजीपुर के खिलाड़ियों ने बेहतर संयम और सटीक निशानेबाजी का परिचय देते हुए 4-2 से जीत दर्ज की.

फाइनल मुकाबले का उद्घाटन डॉ. मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में हुआ. मुख्य अतिथि मास्टर सैयद कमाल, समाजसेवी फैजुल्ला अंसारी, डॉ. ए.के. सिंह, डॉ. रामबचन यादव एवं थानाध्यक्ष शम्भू भगत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना और अनुशासन बनाए रखने का संदेश दिया.अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव ने कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और शारीरिक विकास को बढ़ावा देते हैं. मैच का सफल संचालन रेफरी पप्पू कुमार सिंह ने किया. आयोजन को सफल बनाने में प्रो. रमेशचंद श्रीवास्तव, इंजीनियर नितेश उपाध्याय, अधिवक्ता रामलखन पाल, डॉ. सुनील सिंह यादव, रामशीष सिंह, पंकज सिंह, समसुद्दीन, रिजवान खान,  रामजीत गोंड़ सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों का सराहनीय योगदान रहा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button