Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
previous arrow
next arrow
politics

जयंती पर याद किये गए पूर्व मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण बल्लभ सहाय

नेशनल आवाज़ /बक्सर :- नगर के कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजवादी विचारधारा के प्रखर पुरोधा श्रीकृष्ण बल्लभ सहाय जी की जयंती मनाई गयी.जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने की.कार्यक्रम की शुरुआत धूप-दीप प्रज्वलन से की गई. तत्पश्चात उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उपस्थित कांग्रेसजनों एवं कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.जिला अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि आदरणीय कृष्ण बल्लभ सहाय जी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के ऐसे जुझारू सेनानी थे जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए संघर्ष करने के साथ-साथ आज़ादी के बाद समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक न्याय पहुँचाने का कार्य किया. वे सच्चे अर्थो में समाजवादी विचारधारा के प्रतिनिधि थे.

जिनका पूरा जीवन शोषित, वंचित और गरीब वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित रहा.डॉ. पांडेय ने कहा कि श्री सहाय जी का व्यक्तित्व अत्यंत सादगीपूर्ण, ईमानदार, निर्भीक एवं जनसेवा से ओत-प्रोत था. उन्होंने कभी सत्ता को साधन नहीं, बल्कि सेवा का माध्यम माना. मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल में प्रशासनिक पारदर्शिता, सामाजिक समानता और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने की दिशा में कई ऐतिहासिक एवं जनहितकारी निर्णय लिए गए. उनका संपूर्ण जीवन इस बात का प्रमाण है कि राजनीति यदि नैतिकता, सिद्धांत और जनहित के साथ की जाए तो समाज में व्यापक सकारात्मक परिवर्तन संभव है.

उन्होंने आगे कहा कि आज जब देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं, संविधान और सामाजिक सौहार्द को लेकर चुनौतियाँ उत्पन्न हो रही हैं, ऐसे समय में कृष्ण बल्लभ सहाय जी के विचार और संघर्ष हम सभी के लिए मार्गदर्शक हैं.विशेषकर युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  बब्बनतुरहा, दीपक तुरहा, अभिषेक पांडेय , विकास ओझा आपसा परवीन. अकबरी. आशा देवी, निर्मला देवी, दिवाकर सेठ, सुबोध कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने भी आदरणीय कृष्ण बल्लभ सहाय जी के जीवन, उनके सिद्धांतों एवं समाज के प्रति उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला. वक्ताओं ने कहा कि श्री सहाय जी जैसे नेताओं का जीवन आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है और कांग्रेस पार्टी की वैचारिक नींव को मजबूत करने में उनका योगदान अविस्मरणीय है.कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने एक स्वर में उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.

सभी ने कहा कि उनका संपूर्ण जीवन जनसेवा, सामाजिक न्याय, लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की रक्षा के लिए समर्पित रहा, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता.कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, प्रखंड एवं पंचायत स्तर के कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button