Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
previous arrow
next arrow
crime

पुलिस को मिली बड़ी सफलता,टॉप टेन इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार

नेशनल आवाज़ /बक्सर : जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस पूरी तरह से सख्त है. इसी अभियान के तहत पुलिस ने जिले के टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई बगेन गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुर चौरास्ता के समीप की गई. डुमरांव अनुमंडल पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने इसकी जानकारी दी.गिरफ्तार अपराधी की पहचान पोखराहा गांव निवासी विजय पांडेय के रूप में हुई है. उसके पिता का नाम स्वर्गीय शिव पर्सन पांडेय बताया गया है.

एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि विजय पांडेय लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देश पर जिले में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने गुप्त सूचना, तकनीकी निगरानी और स्थानीय इनपुट के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया.

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, विजय पांडेय पर कुल आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें हत्या का प्रयास, हत्या और रंगदारी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं. वह जिले के सबसे वांछित अपराधियों में से एक माना जाता था.गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान उसके आपराधिक नेटवर्क, सहयोगियों और अवैध गतिविधियों से जुड़े अन्य लोगों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई जा रही हैं. उनका कहना है कि इस गिरफ्तारी से न सिर्फ लंबित मामलों के खुलासे में मदद मिलेगी, बल्कि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास भी मजबूत होगा. 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button