महिला की हुई संदिग्ध मौत, पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही जांच

नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जोकही गांव में एक 23 वर्षीय विवाहित महिला कबूतरी देवी की संदिग्ध मौत हो गयी.जिस घटना से गाँव में सनसनी फैल गई.इसके एक वर्षीय मासूम बच्चे को देख हर किसी की आँखे शर्मिंदा है.घटना स्थल पर पहुंचे मुफस्सिल थानाध्यक्ष शम्भु भगत एवं अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार एवं पुलिस बल के जवान पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है.पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया महिला की हत्या का आरोप उसके पति पर ही लग रहा है. बताया जा रहा है कि घटना के समय घर के कमरे में पति-पत्नी दोनों मौजूद थे. महिला किसी घरेलू कार्य में व्यस्त थी. तभी पीछे से कपड़े को महिला के गले में लपेटकर खींचा गया जिससे उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद से आरोपी पति मोबाइल फोन बंद कर फरार है.पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी शुरू कर दी है.थानाध्यक्ष शम्भु भगत ने बताया कि सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम व एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.






