दरवाजे पर खड़ी बाइक में लगाई आग लाखों का हुआ नुकसान, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज


नेशनल आवाज़ /बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर पंचायत अंतर्गत त्रिकालपुर गांव में मंगलवार की देर रात अज्ञात शरारती तत्वों ने एक नई पल्सर 160 बाइक में आग लगा दिया. जो पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के इंदौर गांव निवासी पवन कुमार पिता मोहन चौहान त्रिकालपुर गांव में अपने रिश्तेदार के पास खिचड़ी पहुंचाने आया था. मंगलवार की देर शाम परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर गहरी नींद में सो गए. सुनसान होने के बाद दरवाजे पर खड़ी बाइक एवं बगल में ही रखे गए पशु चारा के लिए पुआल के ढेर में भी आग लगा दिया.
काफी ठंड होने से किसी को भनक नहीं लगी. कुछ देर बाद जब किसी ने देखा तो चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने घंटो मशक्कत कर आग पर काबू पाया. तब तक यह बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि रिश्तेदार की बाइक अभी नई थी जो हाल ही में खरीद किया गई थी. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने स्थिति का जायजा लिया. पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया की इसकी जाँच की जा रही है.






