फॉर्च्यूनर गाड़ी से 555 लीटर विदेशी शराब बरामद, तस्कर की तलाश जारी


नेशनल आवाज़ /बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के चौबे की छावनी सरेंजा रोड पर लालमन डेरा गाँव के पास से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी से 555 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की अहले सुबह पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद इस रोड पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. गांव के समीप पुलिस ने इसके लिए रोड पर ट्रैक्टर को खड़ा कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया.
तभी तस्कर की गाड़ी जैसे ही इस गांव के समीप पहुंची पहुंची वहां गाड़ी खड़ा कर वहां से भाग निकला. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसके अंदर रखे गए कई पेटीयों में बंद महंगे विदेशी शराब थे. जिसकी कागजी कार्रवाई कर उसे जप्त कर थाने लाया गया.इस धंधे के उपयोग में लाई गई फॉर्च्यूनर गाड़ी को भी जप्त किया गया.थाना अध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने में एसआई सुभाष कुमार, प्रमोद कुमार,एएसआई अजय प्रसाद के अलावा अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे.शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा.जप्त गाड़ी के आधार पर शराब तस्कर की तलाश जारी है.






