Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
previous arrow
next arrow
others

उत्तमपुर इंडियन बैंक प्रबंधक के मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने जताया विरोध

नेशनल आवाज़ /बक्सर :- राजपुर प्रखंड के उत्तमपुर गांव के इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक के मनमानी के खिलाफ शुक्रवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया.गांव के ग्रामीण जगदंबा सिंह की अध्यक्षता में हुई आपात बैठक में गांव के ग्रामीण सह पूर्व मुखिया मिथिलेश पासवान, पूर्व पैक्स अध्यक्ष राजेश्वर सिंह,रमेश सिंह, सरपंच प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष भरत सिंह,अंबिका राम,रामकृष्ण सिंह,विजय आनंद, राम केसर सिंह सहित सैकड़ो की तादाद में जुटे ग्रामीणों ने गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि बीते वर्ष 2014 में ग्रामीणों की मांग पर रिजर्व बैंक के तरफ से इलाहाबाद बैंक की शाखा खोली गई थी.जिसे इंडियन बैंक में मर्ज कर दिया गया.इस बैंक में गांव सहित आसपास के लगभग दर्जनों गांव के ग्रामीणों का खाता संचालित होता है.

गांव के किसान एवं छोटे-छोटे उद्योग धंधा करने वाले दुकानदारों का भी खाता इसमें संचालन होता है.जिससे ग्रामीणों को काफी सहूलियत होती है. इन दिनों बैंक प्रबंधक किसी खास व्यक्ति के मिली भगत से इस बैंक को गांव से दूर भलुहा ले जाने की योजना बना रहे हैं,जो पूरी तरह से गलत है. इस बात की जानकारी होते ही इन लोगों ने जिला बैंक प्रबंधक, मुख्यमंत्री, रिजर्व बैंक सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विभागों को लिखित तौर पर सूचित कर बैंक शाखा प्रबंधक के मनमानी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए इस बैंक को गांव में ही यथावत रखने का आग्रह किया है. जिसका एक मांग पत्र भी बीडीओ सिद्धार्थ कुमार को सौंपा गया है.

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि राजपुर इंडियन बैंक शाखा एवं उतमपुर इंडियन बैंक शाखा में दलालों की सक्रियता से आम जनों का भी काम पूरी तरह से प्रभावित है.दलालों के चंगुल में आकर कुछ लोग ठगी का शिकार भी हो रहे हैं. फिर भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही जो काफी खेद जनक है.ग्रामीणों ने चेतावनी भरे शब्दों में संकेत दिया कि अगर संबंधित अधिकारियों के तरफ से कार्रवाई कर जनहित में अगर निर्णय नहीं लिया गया तो आगामी दिनों से काम रोको बैंक बचावो के तहत धरना प्रदर्शन होगा.

क्या बोले अधिकारी 

 ग्रामीणों के तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है. इस समस्या से   जिला प्रबंधक को अवगत कराया गया है. समस्या के निदान के लिए संबंधित शाखा प्रबंधक को पत्र जारी कर एक सप्ताह के अंदर बैठक करने का निर्देश दिया गया है. – सिद्धार्थ कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, राजपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button