Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
previous arrow
next arrow
Government

एक दिवसीय क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला वार्तालाप आयोजित, वीबी जी रामजी अधिनियम पर हुई चर्चा

नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिला समाहरणालय सभाकक्ष में पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), पटना के तत्वावधान में बुधवार को जिले के पत्रकारों के लिए वीबी–जी राम जी अधिनियम 2025 विषय पर एकदिवसीय क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी साहिला एवं डीडीसी निहारिका छवि ने किया.कार्यशाला का उद्देश्य “विकसित भारत–रोज़गार एवं आजीविका के लिए गारंटी मिशन (ग्रामीण) (वीबी–जी राम जी) 2025 की अवधारणा, उद्देश्य एवं प्रमुख प्रावधानों से पत्रकारों को अवगत कराना था.

सम्बोधित करती डीएम साहिला

साथ ही विकासात्मक रिपोर्टिंग, सामाजिक परिवर्तन में मीडिया की भूमिका, मीडिया कौशल उन्नयन और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी प्रचार-प्रसार पर चर्चा की गई.उद्घाटन सत्र में जिलाधिकारी साहिला ने कहा कि ऐसी कार्यशालाएं सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका को और सशक्त बनाती हैं. इससे जिला स्तर पर मीडिया और पीआईबी के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होता है.

सम्बोधित करते वरिष्ठ पत्रकार डॉ शशांक शेखर

उप विकास आयुक्त निहारिका छवि ने वीबी–जी राम जी अधिनियम को ग्रामीण रोजगार एवं आजीविका सृजन की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है और यह योजना मनरेगा की कमियों को दूर करने में सहायक होगी.

पीआईबी, पटना के सहायक निदेशक कुमार सौरभ ने “वार्तालाप” कार्यक्रम की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसका उद्देश्य पत्रकारों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर सरकारी योजनाओं से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना है.वहीं पीआईबी के मीडिया एग्जीक्यूटिव संदीप कपूर ने पीआईबी की कार्यप्रणाली एवं वीबी–जी राम जी अधिनियम की प्रमुख विशेषताओं पर प्रस्तुति दी.

कार्यशाला में वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार सिंह, डॉ. रास बिहारी शर्मा ,वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने भी अपने विचार रखे.कार्यक्रम में जिले के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया से जुड़े बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे.समापन सत्र में प्रतिभागियों ने कार्यशाला की उपयोगिता को सराहते हुए लिखित फीडबैक पीआईबी, पटना को सौंपा.कार्यक्रम का संचालन सूचना सहायक अभिनव कुमार ने किया.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button