नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचार आज भी प्रासंगिक : डॉ. मनोज पांडेय


नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय परिसर में शुक्रवार को आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक, भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान अग्रणी योद्धा एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती श्रद्धा, सम्मान एवं देशभक्ति के भाव के साथ मनाई गई.यह कार्यक्रम पराक्रम दिवस के रूप में आयोजित किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ की गई. इस दौरान “नेताजी अमर रहें” के नारों से वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया.जिसकी अध्यक्षता बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने की.
अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. मनोज पांडेय ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के ऐसे महानायक थे, जिन्होंने न केवल देश को आज़ादी की दिशा में एक नई राह दिखाई, बल्कि विश्व पटल पर भारत को एक सशक्त, स्वाभिमानी और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में पहचान दिलाई.उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संघर्ष करने के लिए अपने नेतृत्व में आज़ाद हिंद फौज का गठन किया तथा “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा” जैसे ओजस्वी नारे के माध्यम से देशवासियों में बलिदान, साहस और पराक्रम की भावना का संचार किया.डॉ. पांडेय ने कहा कि उस दौर में जब भारत की एकता और अखंडता पर गहरा आघात हो रहा था, तब नेताजी के नेतृत्व, विचारों और दृढ़ संकल्प ने देश को एकजुट करने का कार्य किया.
उनका संघर्ष, त्याग और राष्ट्रभक्ति आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने कहा कि अपने पूर्वजों एवं पुरखों के बलिदानों को स्मरण करने से हमें न केवल मानसिक और नैतिक शक्ति प्राप्त होती है, बल्कि जनता की सेवा करने के लिए एक सुदृढ़, सुव्यवस्थित और सकारात्मक आधार भी मिलता है.उन्होंने आगे कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के शुभ जन्मदिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाकर हम सभी उनके साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति को नमन करते हैं तथा यह संकल्प लेते हैं कि उनके बताए मार्ग पर चलकर देश और समाज की निस्वार्थ सेवा करेंगे.इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता विद्यापति तिवारी, संजय दुबे, त्रिजोगी मिश्रा, बबन तुरहा, राकेश यादव, धनजी सेठ, सद्दाम सहित बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के अनेक वरिष्ठ कांग्रेसजन, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सैकड़ों की संख्या में समर्पित कांग्रेस परिवार के सदस्य उपस्थित रहे.कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित, सामाजिक एकता एवं लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने के संकल्प के साथ किया गया.







