Uncategorized
ग्रामीण किसानों ने पुलिस की गाड़ी को फूंका
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ थर्मल पावर प्लांट
नेशनल आवाज़
बक्सर :- चौसा थर्मल पावर प्लांट के तरफ से भूमि अधिग्रहित के उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का चल रहा धरना प्रदर्शन बुधवार को उग्र हो गया है.किसानों ने बताया कि मंगलवार की देर रात पुलिस बेवजह घर में घुसकर लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया है.
जिससे आक्रोशित ग्रामीण किसान ने बुधवार की सुबह लाठी डंडा लेकर पावर प्लांट के पास पुलिस छावनी में तब्दील पुलिस पर टूट पड़ी. पुलिस की खड़ी गाड़ियों को भी तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया गया. एक बज्र वाहन को प्लांट के गेट पर ही आग लगा दी गयी है. हालांकि इसके लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग करके भीड़ को खदेड़ने की पूरी कोशिश की. दोनों तरफ से पत्थरबाजी हो रही है. स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. जिसको लेकर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है. अभी भी स्थिति काफी गंभीर है.