





नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में खोले गए धान अधिप्राप्ति केंद्र पर धान खरीद की प्रक्रिया धीमी चल रही है.सभी 19 पैक्स इकाई एवं व्यापार मंडल सहित 20 क्रय केंद्रों पर अब तक पंद्रह सौ किसानों से धान की अधिप्राप्ति की गयी है. जिसमें एक लाख 72000 क्विंटल धान की खरीद की गयी है. अभी भी सरकार के तरफ से तय लक्ष्य के काफी पीछे चल रहा है.क्षेत्र में इस बार धान की पैदावार अच्छी हुई है. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार उत्पादन की मात्रा अधिक हुई है. मौसम सामान्य होने की वजह से इस बार खेती का काम समय पर हुआ है.हार्वेस्टर से धान कटिंग के बाद धान अधिप्राप्ति केंद्र द्वारा 17% नमी होने पर ही धान की खरीद की जा रही थी. ऐसे में किसान के समक्ष रबी फसल की बुवाई एवं खाद को लेकर काफी चिंता सता रही थी.
जिससे किसान स्थानीय साहूकार को भी अपना धान बेच दिए हैं. क्षेत्र के ग्रामीण मिट्ठू सिंह, दयानंद सिंह,, केदार सिंह, रामाशीष पांडेय,विमल कुमार राय सहित अन्य किसानों ने बताया कि धान क्रय केंद्र पर नमी के वजह से समय पर धान की खरीद नहीं हो रही है. ऐसे में स्थानीय साहूकार को 1700 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बेच रहे हैं. समय पर बिक्री नहीं होने पर गेहूं की फसल में खाद का छिड़काव नहीं हो पाएगा. कुछ किसान बटाई पर लेकर खेती किए हैं. इन सभी परिस्थितियों से जूझते हुए किसान स्थानीय लोगों को धान दे रहे हैं. इधर सरकार का कहना है कि धान को अधिक दिनों तक गोदाम में रखना है. ऐसी स्थिति में नमी की मात्रा अधिक होने पर धान खराब होने की संभावना अधिक बनी रहती है. इसलिए 17% तक की नमी वाले धान की खरीद होगी.
क्या बोले अधिकारी

