नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय पिछले कई महीनों से जर्जर भवन में चल रहा है. इसकी छत के दीवारों में चारों तरफ दरार पड़ गयी है. जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है.वर्षा होने पर छत पूरी तरह से टपकने लगता है. जिससे आवश्यक कागजात भी भीग जाता है. कार्यालय परिसर में रखा गया सभी कागजात इधर से उधर रखा गया है. जिसको लेकर विभाग में काम करने वाले दूसरे भवन में शिफ्ट होने के लिए जिलाधकारी एवं बीडीओ इंदुवाला सिंह को लिखित आवेदन देकर नए भवन की मांग की है. इसके बाद भी अब तक इन्हें नया भवन प्राप्त नहीं हुआ है.कार्यरत लिपिक ने बताया कि बीडीओ द्वारा कई बार आश्वासन दिया गया फिर भी अब तक दूसरे भवन में शिफ्ट नहीं किया गया है. काम करने के दौरान इस बार कई बार छत की दीवारों से टूटकर सीमेंट का टुकड़ा सर के ऊपर गिर गया. जिसमें लोगों को हल्की चोटें भी आयी.अगर बड़ा टुकड़ा गिरता है तो बचना मुश्किल है.
क्या बोले अधिकारी
इसकी सूचना प्राप्त हुई है.शीघ्र ही इसे दूसरे भवन में शिफ्ट किया जाएगा.– इंदुवाला सिंह बीडीओ, राजपुर