others
टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के रास्ते का प्रशासन ने कराया निर्माण
उच्च न्यायालय पटना के निर्देश पर हुई कार्रवाई






नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के तियरा स्थित प्रहलाद राय टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में जाने वाले कच्ची सड़क का निर्माण प्रशासन ने कराया. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई वर्षों से कॉलेज में जाने वाली कच्ची सड़क को आपसी विवाद के कारण तोड़ दिया गया था. इसके वजह से कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र एवं इसमें पढ़ाने वाले शिक्षकों को जाने में परेशानी हो रही थी. सभी की गाड़ियां बक्सर कोचस मुख्य मार्ग के किनारे खड़ी रहती थी. इससे अक्सर लोगों में बाइक चोरी का भय बना रहता था. प्रशासन की मौजूदगी में कच्ची सड़क के निर्माण के बाद लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. विभाग के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार प्रहलाद राय टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के खुलने के समय इसके संस्थापक मनोज कुमार एवं जमीन दाता संतोष राय के बीच कॉलेज के सफल संचालन के लिए बात हुई थी. जिसमें जमीन दाता संतोष राय ने अपने पिता प्रह्लाद राय के नाम पर कॉलेज का नाम रखने का प्रस्ताव रखा था. इसी प्रस्ताव के तहत इन्होंने 81.5 डिसमिल जमीन कॉलेज के नाम रजिस्ट्री किया है. कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि कॉलेज के नाम से रजिस्ट्री के समय ही सड़क देने की बात लिखी गयी थी. तभी अचानक कॉलेज के संस्थापक एवं जमीन दाता के बीच किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. इसी विवाद में जमीन दाता ने सड़क के कुछ हिस्से को काट कर गायब कर दिया था. इससे कॉलेज परिसर में जाने के लिए रास्ता नहीं था. कॉलेज का संचालन तो हो रहा है. फिर भी उसका मामला कोर्ट में चल रहा था.सीओ सोहन राम ने बताया कि उच्च न्यायालय पटना ने वर्ष 2022 में फैसला सुनाते हुए विवादित सड़क को चार महीने के अंदर निष्पादित करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया था. जिसके बाद जांच उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देश पर भूमि सुधार दीपक कुमार, थाना अध्यक्ष युसूफ अंसारी, सीओ सोहन राम के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में इस रास्ते का निर्माण कराया गया.रास्ते के निर्माण के बाद लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.

