धूमधाम से मनाई गयी शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती
वक्ताओं ने कहा दलित, पिछड़ा एवं शोषितों के मसीहा थे जगदेव प्रसाद
नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के तियरा बाजार स्थित स्टेट बैंक के पास गुरुवार को अमर शहीद बिहार लेलिन जगदेव प्रसाद की जयंती मनाई गयी. कार्यक्रम के आरंभ में जदयू कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर गगन भेदी नारे लगाए. सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष फुटूचन्द सिंह ने किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद राजनीति की तरफ प्रेरित हुए और सोशलिस्ट पार्टी से जुड़ गए. इसके बाद यह मुखपत्र जनता का संपादन भी किया. यह एक पत्रकार की हैसियत से दलित ,पिछड़ों,शोषितों की समस्याओं के बारे में खूब लिखा. हैदराबाद जाकर अंग्रेजी सप्ताहिक अखबार का भी संपादन किया. बिहार में लौटकर राम मनोहर लोहिया के साथ जुड़कर सोशलिस्ट पार्टी को मजबूत किया. यह महान राजनीतिक दूरदर्शी थे. अपने राजनीतिक कैरियर के समय कई सामाजिक संगठनों से जुड़कर देश के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर दलितों पिछड़ों की आवाज को बुलंद किया. जिसे आज पूरा देश बिहार लेलिन के नाम से जानता है. इस मौके पर जयप्रकाश पटेल, राजेश कुशवाहा, केशनाथ राम, सूर्य नारायण सिंह, जहीरूद्दीन अंसारी, पारस खरवार ,मनोज कुशवाहा के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.