तारा शिवशंकर इंटर कॉलेज में चोरों ने चुराया लाखों का सामान
जांच के लिए पुलिस कई आधुनिक तरीको का कर रही प्रयोग











नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के तियरा स्थित तारा शिवशंकर इंटर कॉलेज में सोमवार की देर रात चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपए मूल्य के उपकरण की चोरी कर लिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार देर रात सुनसान होने के बाद अज्ञात चोरों ने कॉलेज में लगे लोहे की खिड़की को किसी उपकरण के सहारे काटकर उसके अंदर प्रवेश कर कॉलेज के अंदर रखा गया लाखों रुपए मूल्य के कई कंप्यूटर, पंखा एवं कई अन्य आवश्यक सामान लेकर चले गए.कॉलेज में बच्चों के पठन-पाठन से संबंधित आवश्यक फाइल में रखे गए आवश्यक कागजात को कमरे में बिखेर कर उसमें आग लगा दिया. मंगलवार की सुबह कॉलेज के रास्ते से गुजर रहे लोगों ने धुआं निकलते देख हो-हल्ला किया. कॉलेज पर पहुंचे कॉलेज के सचिव धनंजय पांडेय ने ताला खोला तो उसमें सभी कीमती सामान गायब थे. ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाया गया. जिसकी सूचना राजपुर पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. धनंजय पांडेय ने बताया कि इस तरह की बड़ी चोरी की घटना से उन लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.उन्होंने बताया कि बाजार में अक्सर चोरी की घटनाएं होती रहती है. एक बार फिर चोरों का मनोबल बढ़ गया है.