नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के भलुहा मधुमक्खी पालन क्षेत्र परिसर पर पहुंचे उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल ने मधुमक्खी पालक किसानों के बीच बॉक्स का वितरण किया. क्षेत्र के रसेन,छतौना, बन्नी,सिकठी सहित कई अन्य गांव से पहुंचे किसान शिवजी सिंह, अरविंद सिंह, प्रगतिशील किसान मनोज कुमार सिंह, इंद्रजीत सिंह ,शिव कुमार सिंह, इसरार अंसारी, रहीम अंसारी, संजू देवी, मंजू देवी के अलावा अन्य किसानों को इन्होंने मधुमक्खी बॉक्स देने के बाद किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आर्थिक तंगहाली को दूर करने के लिए किसान आधुनिक तरीके को अपना रहे हैं. इससे किसान खुद का अपना प्रोडक्शन भी कर रहे हैं. सबसे बड़ी बात है कि जिले के मधुमक्खी पालक किसानों ने एक मिसाल कायम किया है जो स्वयं अपने मेहनत के बल पर विभिन्न प्रखंडों में मधुमक्खी पालन कर मधु प्रसंस्करण इकाई में लाकर अपना विश्वामित्र मधु ब्रांड के नाम से जिले के बाहर भेज रहे हैं.इस क्षेत्र में अन्य किसान भी आगे बढ़ रहे हैं जो काफी सराहनीय है. प्रगतिशील किसान मिथिलेश पासवान के फार्म हाउस पर पहुंचकर इन्होंने समेकित कृषि प्रणाली के तहत इनके द्वारा किए गए बकरी पालन, मछली पालन, मुर्गी पालन, सब्जी की खेती एवं जैविक खेती की काफी इन्होंने सराहना किया. उन्होंने कहा कि बदलते मौसम एवं जलवायु में हो रहे परिवर्तन से विभिन्न प्रकार के फसलों पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है. इस समेकित कृषि प्रणाली के तहत किसान अगर खेती करें तो वह और भी आगे बढ़ सकते हैं. इनकी तरह अन्य किसानों को भी इस प्रणाली को अपनाने की जरूरत है. इस मौके पर बीडीओ इंदुवाला सिंह, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद सज्जाद जहीर के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.