इंडियन बैंक संचालक पर ग्रामीणों ने लाखों रुपये गबन का लगाया आरोप
पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही जांच
नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के रसेन गांव में इंडियन बैंक के सीएसपी संचालक द्वारा लाखों रुपए गबन करने का मामला ग्रामीणों ने आरोप लगाया है.गांव के ग्रामीणों का कहना है कि पिछले छह महीने पूर्व इस बैंक में समय-समय पर कई किस्तों में लाखों रुपए जमा किए थे. जो बैंक खाते में नहीं दिख रहा है. बैंक संचालक अजय कुमार द्वारा टालमटोल किया जा रहा है. समस्या से परेशान गांव के ग्रामीण कमलेश राय ,गया चौधरी, सुमित्रा देवी ,कलावती देवी सहित अन्य लोगों ने कई बार इससे जमा राशि की जानकारी लेना चाहा. फिर भी इसे जानकारी नहीं दी गयी. कमलेश राय ने बताया कि अपने खाते में फसल बेचने के बाद चेक के माध्यम से दो लाख 27000 रुपये जमा किया था.गया चौधरी ने बताया कि एक लाख ₹9000 खाते में जमा किया था. जब जरूरत पड़ने पर राशि की निकासी करने गए तो खाते में पैसे नहीं थे.जिसे देख ग्रामीणों के होश उड़ गए. इन लोगों ने पूछताछ किया इसकी सही जानकारी नहीं दी गयी. ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर बैंक संचालक अजय कुमार द्वारा राशि की जमा एवं निकासी का ब्यौरा का मांग करते हुए जांच की मांग किया है. थाना अध्यक्ष युसूफ अंसारी के नेतृत्व में गठित पुलिस पदाधिकारी की टीम ने बैंक संचालक को अपने सभी पंजी के साथ थाने में बुलाकर पूछताछ कर रही है. बैंक संचालक अजय कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं,वह गलत है. इनके द्वारा समय-समय पर राशि की निकासी की गयी हैं. जिसका साक्ष्य हमारे पंजी में है. मामला जो भी है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.