नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के बनारपुर में जैविक सैनिटरी पैड निर्माण उत्पादक इकाई का उद्घाटन मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जीविका आयुक्त मनरेगा मिशन निदेशक , जिलाधिकारी अमन समीर, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान मिशन के निदेशक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. जिला प्रशासन बक्सर के सहयोग से एस.जे.वी.एन. के समन्वय से प्राप्त आवंटित राशि (30 लाख) एवं जीविका द्वारा आवंटित राशि (26.69 लाख) कुल राशि – 56.69 लाख की सहायता से आदर्श जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लि० गठित जननी जीविका महिला उत्पादक समूह के द्वारा जैविक सैनिटरी पैड का उत्पादन किया जाएगा.समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में स्वास्थ्य, ICDS, शिक्षा, जीविका एवं अन्य विभाग के पदाधिकारियों, पार्टनर एजेंसी PCI के प्रतिनिधियों, जीविका दीदियों एवं किशोरियों के साथ जैविक सैनिटरी पैड का अनावरण, गुणवत्ता एवं विपणन रणनीति पर परिचर्चा की गयी.जिसका मुख्य उद्देश्य जीविका समूह,उनके परिवार के किशोरियों/दीदियों के साथ-साथ अन्य महिलायों तक सुगमतापूर्वक बाज़ार से कम लागत में जैविक सैनिटरी पैड उपलब्ध कराना है.इस कार्य से जीविका दीदियों को जहाँ एक ओर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे वहीं दूसरी ओर उनके स्वास्थ्य पर भी साकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.इस सैनिटरी पैड की खासियत यह है कि यह प्राकृतिक सामग्री से बना है. क्लोरीन मुक्त, रसायन मुक्त और पूरी तरह से कंपोस्टेबल, पर्यावरण के अनुकूल, बीआईएस मानक के अनुसार है. साथ ही त्वचा पर कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा. जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि जिसकी रुपरेखा एक वर्ष पूर्व तैयार की गयी. वह आज फलीभूत हुई है. इसे जन-जन तक पहुँचाने और उपयोग में लाने के लिए प्रेरित किया जाए.इस मौके पर उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल, सिविल सर्जन ,निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी जीविका की दीदी एवं विभिन्न विद्यालयों से आए हुए छात्राएं उपस्थित थी.