नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के खीरी पंचायत अंतर्गत कोनौली गांव में बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों ने गांव के ही वंशनारायण सिंह के घर में रखे गए लगभग ढाई लाख रुपए मूल्य के कीमती जेवरात एवं ₹50000 नकदी की चोरी कर लिया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार परिवार के अधिकतर सदस्य किसी काम से अन्य जगह चले गए थे. घर पर वंशनारायण के पुत्र दिलीप कुमार एक मंजिले मकान के कमरे में अकेले सो रहे थे. देर रात काफी सुनसान होने के बाद चोरों ने छत के पीछे से घर में प्रवेश कर दो घरों का ताला तोड़ उसमें रखे गए गोदरेज एवं बक्सा का लॉकर तोड़कर उसमें रखे गए कीमती गहने एवं भैंस बेचकर रखा गया नगदी की चोरी कर लिया.
गुरुवार की सुबह जब दिलीप की नींद खुली तो वह देखा कि कमरे के दरवाजा खुला हुआ है.घर के प्रवेश द्वार का मुख्य दरवाजा भी खुला हुआ है. जिसे देखकर आश्चर्य में पड़ गया. सभी सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. इस बात की चर्चा होते ही गांव के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. ग्रामीणों ने कहा कि इससे पहले भी कुछ लोगों के घर में चोरी हुई थी. जिसमें अब तक चोरों का पता नहीं चला. तब तक इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीणों को भयभीत कर दिया.
इसकी सूचना राजपुर पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया है.थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व मुखिया रमेश ठाकुर, दिलीप सिंह, उमा सिंह, मनोज यादव, अखिलेश सिंह, राम प्रकाश सिंह, लक्की बाबा, हनुमान सिंह, तेज नारायण सिंह, सत्येंद्र कुमार, अंगद सिंह,उमेश सिंह ने बताया कि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस को और जागरूक होने की जरूरत है.
अगर अपराध की घटनाओं पर लगाम नहीं लगा तो चोरी की घटनाओं में और वृद्धि हो सकती है. अभी सोमवार की देर रात भी तियरा स्थित तारा शिवशंकर इंटर कॉलेज से लाखों रुपए के कंप्यूटर की चोरी हुई है. इस मामले में भी पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. इस तरह की घटना ने एक बार फिर ग्रामीणों को सोचने पर विवश कर दिया है.