नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के चौसा मोहनिया मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की शाम रोइनीभान गांव के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. इस बाइक पर सवार तीन लोग जख्मी हो गए. जिसमें एक युवक हरिनारायण उर्फ बुच्चा पाल की मौत हो गयी है.इसके पिता की हालत नाजुक बताई जा रही है.
इन घायलों में उदय नारायण उम्र 40 वर्ष,बबन पाल उम्र 60 एवं हरिनारायण उर्फ बुच्चा कुमार पाल उम्र 24 वर्ष है.यह सभी गांव बघिनी थाना मोहनिया के बताए जाते हैं. जिनमें बबन पाल एवं बुच्चा कुमार पाल पिता पुत्र है बबन पाल की हालत नाजुक बनी हुई है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर किसी काम से बक्सर की तरफ आ रहे थे. तभी मोहनिया की तरफ जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने इनमें जोरदार टक्कर मार दिया.
टक्कर इतना काफी जोरदार था कि सभी घायल होकर बुरी तरह से रोड पर गिर पड़े. पिकअप चालक टक्कर लगते ही तेज गति के साथ गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने इन सभी घायलों को इलाज के लिए किसी निजी गाड़ी के सहारे तत्काल चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.जहां से बेहतर इलाज के लिए इन सभी को रेफर कर दिया गया.बक्सर सदर अस्पताल पहुंचते ही हरिनारायण उर्फ बुच्चा पाल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसआई वीरेंद्र साहनी के साथ पुलिस बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पडताल शुरू कर दिया हैं.