others
विकास मित्र अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय को करेंगे जागरूक
घर-घर पहुंचकर योजनाओं की देंगे जानकारी






नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड सभाकक्ष में शुक्रवार को बीडीओ इंदुवाला सिंह एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रविन्द्र कुमार यादव की अध्यक्षता में बिहार महादलित विकास मिशन के निर्देश के आलोक में विकास मित्रों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में इन सभी को अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग एवं बिहार महादलित विकास मिशन की योजनाओं को इस समुदाय तक पहुंचाने में विकास मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा करते हुए बताया गया कि सरकार की सभी योजनाओं को इस समुदाय के लोगों को समय पर जानकारी देंगे.
सरकार के तरफ से पंचायतों में चल रही जलापूर्ति योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दिव्यांग कार्ड ,बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन, जन वितरण प्रणाली के अलावा अन्य सभी योजनाओं को अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों तक समय पर पहुंचना चाहिए. इसके लिए विकास मित्र खासतौर पर इस समुदाय के बीच में रहकर उन्हें जागरूक भी करेंगे.
किसी भी योजना में अगर किसी प्रकार की असुविधा होती है तो इसकी सूचना संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी सूचित करेंगे. इस समुदाय के लोगों को हर प्रकार से कुशल एवं दक्ष बनाना है ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके एवं गरीबी रेखा से ऊपर उठ सके. राज्य एवं केंद्र सरकार के सभी स्कीम जो इसके पात्र हैं. उसका लाभ इन्हें मिलना चाहिए. साथ ही अपराध को रोकना तथा अत्याचार से पीड़ित व्यक्ति को समाज में सुरक्षा प्रदान एवं पुनर्वास हेतु राहत राशि एवं न्यायिक सहायता भी प्रदान करना है. इस प्रशिक्षण में सभी पंचायतों के विकास मित्र के अलावा प्रधान लिपिक राम कुमार सिंह, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अमित कुमार, स्वच्छता समन्वयक रूपेश कुमार सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

