नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के संगराव गांव के युवक अंकित कुमार सिंह रेलवे में सफलता हासिल कर सीनियर क्लर्क के पद को हासिल किया है.इसके चयन से परिवार एवं आसपास के लोग काफी खुश हैं.
परीक्षा परिणाम आते ही लोग खुशी से झूम उठे.मिठाई खिलाकर इसे बधाई दिया है. विदित हो कि इससे पूर्व भी यह ग्रामीण परिवेश में रहकर मेहनत कर वर्ष 2019 में रेलवे में ही सिग्नल असिस्टेंट के पद पर चयनित हुआ था.जिसमें योगदान करने के बाद वर्ष 2020 में एसएससी सीएचएसएल से पोस्टल असिस्टेंट पद के लिए चयन हुआ. इसमें भी योगदान कर काम करते हुए पुनः अपने परीक्षा की तैयारी जारी रखा और एक बार फिर लगातार तीसरी बार रेलवे में सीनियर क्लर्क पद के लिए चयन कर लिए गए हैं.
इनकी सफलता से लोगों में काफी खुशी है. उनके गुरु ग्लोरियश इंग्लिश स्टडी सेंटर के निदेशक राम बिहारी सर घर पहुंच कर बधाई देते हुए कहा कि जुनून हो तो हर मुश्किल काम आसान हो सकता है. जिसे अंकित ने साबित कर दिखाया है. आज भी ग्रामीण परिवेश के छात्रों को सिर्फ मेहनत करने की जरूरत है.जिसका मार्गदर्शन करने के लिए हम सभी तैयार हैं. वही अंकित ने अपनी सफलता के बारे में कहा की कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता है. अपने आप में आदमी विश्वास कर पढ़ाई करें तो सफलता हासिल हो सकता है. छात्रों से अपील किया कि मेहनत के साथ पढ़ाई करें. निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी. इस सफलता के बाद भी उन्होंने कहा कि आगे भी प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने का सिलसिला जारी रहेगा. इस मौके पर उनकी माता मीना देवी, अशोक सिंह, शुभम कुमार,सुष्मित राज, जितेश कुमार सिंह, पूर्व सरपंच अरविंद सिंह, डॉक्टर परिमल सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.