सरकारी स्कूलों में आधुनिक तरीके से होगी पढ़ाई
प्राइवेट स्कूलों की तरह छात्रों को मिलेगा डायरी
नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा. शिक्षा विभाग के तरफ से इस बार नई पहल की शुरुआत की जा रही है. निजी विद्यालयों की तर्ज पर सभी विद्यालयों में बच्चों को स्कूल डायरी भी दी जाएगी.इससे विद्यालय में विषयवार पढ़ाई के साथ घर पर पढ़ने के लिए गृह कार्य करने में आसानी होगी.
विगत कुछ महीने पहले से ही छोटे बच्चों में पढ़ाई के प्रति ललक पैदा करने के लिए चहक कार्यक्रम के तहत बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए पहली कक्षा में आने वाले छात्रों की संख्या में वृद्धि हो रही है.स्कूली बच्चों को पढ़ाने के लिए आकर्षक टीएलएम एवं शैक्षणिक कीट भी स्कूलों में उपलब्ध करा दिया गया है. जिसके माध्यम से बच्चे पढ़ाई करेंगे. इस बार नए सत्र की शुरुआत होने से पहले ही शिक्षा विभाग के तरफ से स्कूली बच्चों के बीच पुस्तक वितरण करने के लिए छात्रों के अनुपात में उपलब्ध करा दिया गया है. अभी फिलहाल परीक्षा चल रही है.परीक्षा परिणाम घोषित होते ही इन छात्रों के बीच किताबों का वितरण शुरू कर दिया जाएगा. इस बार शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से हाईटेक बनाने के लिए विभाग अलर्ट हो गया है.सत्र के प्रारंभ होने से पहले ही इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.