others
डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक
रामनवमी व रमजान पर अलर्ट रहने का दिया सख्त निर्देश
नेशनल आवाज़
बक्सर :- बक्सर में अपराध की बढ़ती गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए अचानक बक्सर पहुंचे डीआईजी नवीनचंद्र झा ने लापरवाह थानेदार को जमकर फटकार लगायी. हालांकि अचानक इनके पहुंचने से पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया. एसपी कार्यालय पहुंचकर इन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि रामनवमी, चैती छठ ,रमजान पर्व को लेकर सभी थानेदार अलर्ट रहेंगे.अगर किसी क्षेत्र में शांति भंग हुई तो उसकी खैर नहीं. अप्रैल महीने में फिर आऊंगा और समीक्षा करूंगा.
उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में आऊंगा तो हत्या, बलात्कार, चोरी के अलावे जितने भी अपराधिक मामले हैं.उसकी समीक्षा करने के साथ ही लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करूंगा. जनवरी माह से लेकर दो हत्या ,पांच गोलीबारी ,तीन लूट के अलावे दर्जन भर से अधिक घटनाएं हुई है. इसको लेकर डीआईजी ने कार्य में सुधार के लिए सख्त हिदायत देते हुए सुधार करने का निर्देश दिया.
बैठक के दौरान डीआईजी नवीनचंद्र झा से जब पत्रकारों ने पूछा कि कैसी पुलिसिंग है. जहां डीएसपी मुख्यालय के घर से चोरी हो जाती है तो पुलिस तीन घंटे में चोर को सामान के साथ गिरफ्तार कर लेती है. लेकिन एक आम आदमी महीनों से कार्यालय का चक्कर लगा रहा है.जांच के आधार पर पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसे छोड़ देती है तो लोग अपने आप को सुरक्षित कैसे माने ? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी. जिस थानेदार ने हिरासत में लेकर संदिग्ध को छोड़ दिया है. वह थानेदार थानेदारी के लायक नहीं है.