नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के बक्सर कोचस मुख्य मार्ग पर जलहरा के पास असंतुलित बाइक ट्रक से टकरा गयी. जिस पर सवार रितिक कुमार एवं शत्रुघ्न कुमार दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए बक्सर रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तियरा गांव के संजय कुमार के पुत्र रितिक कुमार एवं मनु राम के पुत्र सुरेंद्र कुमार दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर किसी काम से जलहरा की तरफ जा रहे थे.
जैसे ही जलहरा पहुंचने वाले थे तभी कोचस की तरफ से आ रही एक बालू लदे ट्रक में असंतुलित होकर बाइक टकरा गयी. जिसमें यह दोनों बुरी तरह से जख्मी होकर गिर पड़े. घटना के बाद रोड पर अफरा-तफरी मच गया. कुछ देर के लिए दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी.घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल हो गया. आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने इन दोनों को सीएचसी राजपुर पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने में लाकर खड़ा कर दिया है. थाना अध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.