नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिला पदाधिकारी अमन समीर ने मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण राज्य में सातवां, आठवा एव दसवां स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय में जिला डायरी एव मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
छात्रों को का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत से किसी भी सफलता को हासिल किया जा सकता है. आगे पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए इन्हें हर संभव पढ़ाई के क्षेत्र में मदद करने की बात कही. सम्मानित होने वालों में प्रिंस कुमार पिता श्रीराम अयोध्या सिंह, ग्राम रामपुर, प्रखण्ड केसठ ने राज्य में सातवां स्थान प्राप्त किया.अजीत कुमार, पिता शंभूनाथ सिंह, ग्राम पवनी, प्रखण्ड चौसा ने राज्य में आठवा स्थान प्राप्त किया.
राजा पाण्डेय, पिता नवरत्न कुमार पाण्डेय, ग्राम धुनछपरा, प्रखण्ड ब्रह्मपुर ने राज्य में दसवां स्थान प्राप्त किया था. सम्मानित होने वाले इन छात्रों में भी काफी उत्साह देखा गया.