चोरी के तार के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेंजा जेल
अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के चौसा मोहनिया मुख्य मार्ग पर सुमित ईट भट्ठा के पास से पुलिस ने पिकअप पर लदे चोरी की गयी बिजली के तार के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया चोर धर्मेंद्र कुमार यादव ग्राम जलीलपुर का बताया जाता है.इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक पिकअप पर चोरी की गयी बिजली का नौ बंडल तार लेकर यह कहीं खपाने के लिए जा रहा था. तभी पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इसको लेकर गहन जांच अभियान चलाया गया.
इसी जांच के दौरान सुमित ईट भट्ठा के समीप इसे पकड़ लिया गया.पिकअप को भी जप्त कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर गहन जांच-पड़ताल कर रही है. यह चोरी की गयी बिजली का तार कहां का है. विदित हो कि पिछले एक माह पूर्व खीरी गांव के बधार से लगभग 40 बिजली के खंभे से तार को चोरों ने चोरी किया था.इसकी वजह से किसानों का फसल का सिंचाई का काम कई दिनों तक बाधित हो गया था.
जिसको लेकर वहां के ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जांच की मांग किया गया था. तभी से पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी.थाना अध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि खीरी गांव के बधार से हुई तार चोरी के मामले में जांच के दौरान यह तार पकड़ा गया है. यह तार वहीं का है. इसी गिरोह का एक अन्य चोर दिनारा थाना के भानस के पास तार के साथ पकड़ा गया है. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जबकि आठ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पकड़े गए चोर के द्वारा पूछताछ के बाद सुमित ईट भट्ठा के मालिक दीपू का नाम बताया गया है. जो इस पूरे खेल में मास्टरमाइंड का काम करता था.चोरी किए गए बिजली के तार को खपाने की जिम्मेवारी इसी को थी. फिलहाल दीपू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.यह उत्तर प्रदेश के गहमर का रहने वाला है.अभी यह पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.इसको लेकर अभी जांच की जा रही है. पकड़े गए चोर से पूछताछ जारी है. इस घटना में कई अन्य लोगों की भी शामिल होने की संभावना है.