नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के गंगौली बांध के समीप खाई में हार्वेस्टर पलट जाने से इस पर सवार चालक के सहयोगी बबलू राम की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के समय संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह उत्तर प्रदेश के बलिया से गेहूं की कटाई कर यह हार्वेस्टर बिहार की सीमा में आ रहा था. जैसे ही रामदास राय ओपी थाना क्षेत्र के गंगौली बांध पर यह हार्वेस्टर चढ़ाई कर रहा था. तभी उसका चक्का टूटकर गहरे खाई में लुढ़क गया. जिस पर सवार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के खनिता गांव निवासी विश्वनाथ राम का पुत्र बबलू राम की मौत हो गई. यह मजदूर चकरहँसी गांव निवासी शिवशंकर पांडेय उर्फ गुड्डू पांडेय के हार्वेस्टर पर मजदूर के रूप में काम करता था.घटना के बाद हार्वेस्टर मालिक के प्रतिनिधि अखिलेश चौबे मौके पर पहुंचकर कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं मृतक मजदूर के घर इसकी सूचना मिलते ही कोहराम मच गया.