नेशनल आवाज़
बक्सर : सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव में झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लगने से कलावती देवी की झुलसने से मौत हो गयी. घटना के संबंध मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर साढ़े तीन बजे अचानक कहीं से निकली चिंगारी ने इसके झोपड़ीनुमा घर में आग पकड़ लिया. तेज हवा होने से यह आग तेजी के साथ आगे बढ़ने लगा. जिसे देख लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण पहुंच गए. फिर भी आग पर काबू पाना संभव नहीं था. इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गयी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम एवं ग्रामीणों के घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक आग की चपेट में आकर कलावती देवी बुरी तरह से झुलस गयी. जिसे स्थानीय डॉक्टर से इलाज शुरू किया गया.बुरी तरह आग में झुलस जाने से कुछ ही देर बाद इसकी मौत भी हो गयी.
इस दुर्घटना में मृत महिला को बचाने के प्रयास में उनके पति हरेश्वर भी जख्मी हो गए जिनको फिलहाल सिमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस घटना में एक मवेशी भी बुरी तरह जल गयी है. जिसका चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बीडीओ शशिकांत शर्मा, सीओ रजत कुमार तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.