नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के देवढिया पंचायत के पूर्व मुखिया रामहरीश तिवारी के आकस्मिक निधन पर पंचायत अंतर्गत सभी स्कूलों में शोक सभा का आयोजन किया गया .उच्च माध्यमिक विद्यालय में पूर्व संकुल समन्वयक धनंजय मिश्र की अध्यक्षता में शोक सभा की गयी. इस मौके पर विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. उन्होंने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि यह अपने कार्यकाल में पंचायत के विकास के लिए बहुत अच्छा काम किया है. खास तौर पर जिले में अपनी पहचान स्थापित करने वाला ऐतिहासिक सूर्य मंदिर को संरक्षित करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. पंचायती राज व्यवस्था के गठन से पहले ही ग्रामीणों के सहयोग एवं पंचायत के मुखिया बन जाने के बाद इसे एक धरोहर के रूप में मानते हुए चारदीवारी का निर्माण एवं तालाब का जीर्णोद्धार कराया. इसके अलावा भी पंचायत के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद असजद, प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र सिंह, सुशील राय, मनीष कुमार, मंजू कुमारी, मुन्नी कुमारी, सुजाता प्रिया, कामिनी कुमारी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे .वही पंचायत के समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों ने भी इनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. ग्रामीणों ने बताया कि फिलहाल यह अपने घर में सिर्फ अकेले थे. जिनकी परवरिश कुछ समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी कर रहे थे जो पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे.