अनोखी पहल :जीविका ने बच्चों के लिए खोला सामुदायिक पुस्तकालय
स्कूली शिक्षा के साथ प्रतियोगी परीक्षा की करेंगे तैयारी
नेशनल आवाज़
राजपुर :- जीविका मिशन ने एक अनोखी पहल करते हुए बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए सामुदायिक पुस्तकालय का शुभारंभ कर दिया है. जिसका उद्घाटन मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार ने वेबीनार के माध्यम से किया.सरकार के तरफ से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों को आगे बढ़ने के लिए यह एक नई पहल की है. जीविकोपार्जन योजना के तहत ग्रामीण पिछड़ेपन को दूर कर आर्थिक मजबूती देने के लिए रोजगार परक योजनाओं को लागू कर महिलाओं को घरेलू उद्योग धंधे से जोड़ने का काम किया है.
जिसमें महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर आगे बढ़ रही हैं. बदलते समय के साथ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए सरकार की इस पहल से बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलेगी.इस सामुदायिक पुस्तकालय में वर्गवार बच्चों के सभी विषयों की किताबों को रखा गया है. इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को भी विशेष सुविधा दी जाएगी. भौतिक रूप से छात्र यहां आकर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक अपनी तैयारी कर सकते हैं.विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए किताबों का भी एक अच्छा संग्रह है जहां से बच्चे किताबों को लेकर आसानी से अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे. इस अनोखी पहल से बच्चों में भी काफी उत्साह देखा गया. इस मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार सिंह, एलएचएस पवन पासवान, शशि भूषण, पंकज कुमार, वीरेंद्र कुमार रजक, रीना देवी ,विद्या देवी, प्रियंका कुमारी, माधुरी देवी, बबीता देवी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे .