ढाई वर्ष बाद चोरी का ट्रैक्टर हुआ बरामद
दुर्गावती थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव से 2020 में हुई थी चोरी
नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के नागपुर काली मंदिर के पास से पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टर व दो ट्राली को बरामद किया है. इस ट्रैक्टर को चला रहे नागपुर गांव निवासी चालक मनीष कुमार राय पिता स्वर्गीय जनार्दन राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि यह ट्रैक्टर उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला अंतर्गत बबुरी थाना क्षेत्र के अकोढा कला सलेमपुर गांव के रहने वाले राजीव कुमार सिंह पिता कमला सिंह का है. जिन्होंने अपने ट्रैक्टर खरीद करने के कुछ ही दिन बाद मिट्टी ढुलाई के लिए कैमूर जिला के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलहड़िया गांव के रहने वाले मित्र संजय कुमार सिंह के यहां रखे हुए थे.
काम करने के बाद 31 अक्टूबर 2020 को यह ट्रैक्टर संजय कुमार सिंह के दरवाजे से रात्रि पहर में चोरों ने चोरी कर लिया था.एक नवंबर 2020 को गाड़ी मालिक राजीव कुमार सिंह ने दुर्गावती थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. तभी से पुलिस इसकी जांच कर रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर राजपुर थाना क्षेत्र में इस गाड़ी का पता होने पर यहां भी प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गयी.जांच में सही पाए जाने पर इस गाड़ी को बरामद कर लिया गया है. ट्रैक्टर ट्राली के साथ एक अन्य ट्राली भी बरामद की गयी है. जिसकी जांच की जा रही है कि यह ट्राली कहां की है. इस घटना से संबंधित बड़ा खुलासा होने वाला है. शीघ्र ही चोरी के गिरोह में शामिल चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. ट्रैक्टर बरामद होने के बाद ग्रामीणों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि राजपुर क्षेत्र में भी करैला,सरेंजा, संगराव,रामपुर एवं कई अन्य जगहों से ट्रैक्टर की चोरी हुई थी. जिसमें से सरेंजा गांव से हुई चोरी के ट्रैक्टर को बरामद कर लिया गया है. फिर भी अभी अन्य जगहों से चोरी किए गए ट्रैक्टर को बरामद नहीं किया गया है.थाना अध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर चोरी की घटनाओं में गहन जांच-पड़ताल चल रही है. शीघ्र ही अन्य चोरों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. चौकीदारों को भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में किया गया है. किसी भी गांव में संदिग्ध व्यक्ति दिखे जाने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस पदाधिकारी को देंगे.