नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच पिछले कुछ दिनों से अंदरूनी विवाद चल रहा था जो अब सामने आ रही है. जिसका नतीजा हुआ कि शुक्रवार के दिन स्टेशन रोड में भाजपा के विरोधी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का पुतला दहन किया. बीते दिन भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ता कमल नयन पांडेय ने केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे से जब अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर बात करने की कोशिश कर रहे थे. तभी अश्वनी चौबे के कुछ समर्थक कमल नयन पर हमला कर दिए. जिससे आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओ ने शुक्रवार को नगर के स्टेशन रोड में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी किया.
इस दौरान कमल नयन ने बताया कि हमारे साथ मारपीट करनेवाला व्यक्ति अश्वनी चौबे का प्रतिनिधि है.जिसका नाम नितिन मुकेश और दीपक सिंह है. इन दोनो ने मिलकर हमको धक्का मारकर पिटाई कर बैठक से बाहर कर दिया.आगे कहा कि कोई भी भाजपा का बड़ा नेता अगर छोटे कार्यकर्ताओं का सम्मान नही करेंगे तो अपना अपमान सहने के लिए तैयार रहे. आगामी 2024 में अश्वनी चौबे का विदाई तय है. वही भाजपा नेता मिथिलेश पांडेय ने कहा कि बक्सर ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्र है. अश्वनी चौबे के समर्थकों द्वारा एक ब्राह्मण की पिटाई बर्दास्त नही की जाएगी. इस दौरान सिकंदर सिंह, प्रमोद पांडेय आदि कार्यकर्ता शामिल रहे.