नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के भरखरा गांव में भूमि विवाद को लेकर गांव के कामेश्वर सिंह सुनील सिंह के बीच जमकर मारपीट हो गयी .जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.इसी बात को लेकर दोनों पक्ष के लोगों के बीच पहले कहासुनी हुई .देखते ही देखते जमकर लाठी-डंडे चलने लगा. जिसमें कामेश्वर सिंह ,बलिराज सिंह ,धनजी सिंह ,पान केसरी देवी, अनीता देवी ,अनुष्का कुमारी एवं संजय सिंह बुरी तरह से घायल हो गए. इन सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा गया. जहां उपचार के बाद चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है.घटना के बाद दोनों पक्ष के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गयी है. थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.