नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड मुख्यालय परिसर में महागठबंधन के आह्वान पर एक दिवसीय धरना दिया गया.जिसकी अध्यक्षता राजद अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह एवं संचालन जदयू अध्यक्ष फुटूचंद सिंह ने की. इस धरने पर महागठबंधन के पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला, छेदीलाल राम ,विधायक विश्वनाथ राम मकरध्वज सिंह विद्रोही, मुखिया अनिल सिंह, काशीनाथ सिंह, सीपीआई कपिलदेव पासवान, सीपीएम के जिला सचिव भगवती प्रसाद सिंह ,कामाख्या नारायण सिंह सहित सभी दलों के नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर आलोचना करते हुए कहा कि पिछले नौ सालों में केंद्र सरकार ने गरीबों को ठगने का काम किया है.
महंगाई काफी बढ़ गई है. जिस रसोई गैस पर गरीबों को सब्सिडी मिलता था.उसको केंद्र सरकार ने बहुत ही कम कर दिया है. इससे किसी भी गरीब को कोई फायदा नहीं मिल रहा है. युवाओं को रोजगार ना देकर इन्हें बेरोजगार बना दिया है. सरकार ने प्रत्येक साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था जो यह पूरी तरह से फेल हो गई है. इनकी बेमिसाल उपलब्धियों में कोई भी उपलब्धि गारंटी वाली नहीं है. अपने शासनकाल में लुढ़कते रुपए बढ़ते विदेशी कर्ज को नियंत्रित करने के लिए दो बार नोटबंदी कर आर्थिक व्यवस्था को पूरी तरह से कमजोर कर दिया है. शिक्षा ,स्वास्थ्य, सिंचाई, मनरेगा सहित अन्य ग्रामीण विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में हो रही कटौती से गांव का विकास बाधित हो गया है. सरकार की सरकारी संपत्तियों को पूंजीपतियों के हाथों बेच कर निजीकरण किया जा रहा है.कोरोना काल में अधिकतर मजदूर जो पलायन कर गए थे. उनके लिए सरकार के तरफ से कुछ भी नहीं किया गया. आगामी आने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन मजबूती के साथ डटकर चुनाव लड़ेगा. बिहार के एक भी सीट पर भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों का खाता नहीं खुलेगा. 12 सूत्री मांग पत्र बीडीओ को सौंपा गया. इस मौके पर ऋषि देव राय, भाकपा माले के वीरेंद्र यादव ,जदयू जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह,केशनाथ राम, संजय यादव, दीनदयाल कुशवाहा के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.