नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगी कल्याण समिति की बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने की. बैठक में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समस्या के वजह से पिछले तीन महीने से अस्पताल परिसर में लगे एक्सरे से लोगों का जांच नहीं हो रहा है. कई अत्याधुनिक मशीन नहीं होने से आम जनों को काफी परेशानी हो रही है. जिस पर समिति के सदस्यों ने कहा की प्रखंड के अंतर्गत लगभग 245 गांव के अलावा निकट के रोहतास एवं कैमूर जिला के भी दर्जनों गांव के लोग यहां पर इलाज कराने के लिए आते हैं. प्रतिदिन ओपीडी में लगभग 150 से अधिक रोगियों की जांच की जाती है. फिर भी पूर्ण रूप से सुविधा नहीं मिलने से लोगों को दूर जाना पड़ता है.
इन समस्याओं को देखते हुए उन्होंने कहा कि समिति के निर्णय के अनुसार एक्सरे मशीन को शीघ्र चालू किया जाएगा. साथ ही इस अस्पताल को राज्य स्वास्थ्य विभाग के तरफ से रेफरल अस्पताल घोषित कर दिया गया है.जिसके लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद के लिए भी सूची बना दी गई है.फिलहाल ब्लड स्टोरेज यूनिट के लिए कई उपकरण भी आ गए हैं. इसे बेहतर बनाने के लिए अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन एवं कई महत्वपूर्ण जांच अस्पताल में किया जाएगा. जिसके लिए प्रस्ताव पारित कर जिला स्वास्थ्य विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को भेजा जाएगा. स्वीकृति प्राप्त होते ही अस्पताल को पूरी तरह से बेहतर बनाया जाएगा. समिति के सदस्य फुटूचंद सिंह ने अस्पताल परिसर में बने चिकित्सक विश्राम हाउस पर भी सवाल उठाया. जिसके जवाब देते हुए डॉ अशोक कुमार ने कहा कि ठेकेदार के द्वारा बनाए गए भवन में अभी तक कई बुनियादी सुविधाओं को नहीं लगाया गया है. जिसमें पेयजल, बिजली एवं कई आवश्यक सुविधाओं की कमी है. इसके वजह से भवन नहीं लिया जा रहा है. विभाग को लिखित तौर पर सूचित कर दिया गया है कि सभी कार्य को पूर्ण करने के बाद सुपुर्द कर लिया जाएगा. इस बैठक में समिति के सदस्य केशनाथ राम ,प्रमुख प्रतिनिधि सुनील गुप्ता, जय राम राम के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.