तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर चालक की हुई मौत
परिजनों का रोते-रोते हुआ बुरा हाल, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
नेशनल आवाज़
बक्सर : जिले के महादेवगंज बाजार के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 319 पर तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें बाइक चालक राकेश कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इनके पीछे बैठे 18 वर्षीय सोनू कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गया.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम मनकी गांव निवासी रामचेला सिंह के 35 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार और 18 वर्षीय सोनू कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर सोनवर्षा के महादेव गंज बाजार किसी निजी काम से आये थे. शाम को वापस गांव जाने के दौरान हाईवे पर डिवाइडर के बीच बने कट बाइक निकालने के चक्कर में आरा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.टक्कर इतना जोरदार था कि दोनों बाइक सवार फिल्मी अंदाज में लगभग 20 मीटर ऊपर उछाल मारते हुए दूसरी तरफ जा गिरे.
इस घटना में चालक राकेश की दर्दनाक मौत हो गयी. रोड पर अफरा-तफरी मच गया .रास्ते से गुजरने वाली गाड़ियों की कतार लग गयी. घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने जख्मी सोनू कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है .घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.
सोनवर्षा ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर तुरन्त पहुंच गई. घायल को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया.